अजय कुमार जीतू
कतरास । भूमि कंपनी के प्रबंधन के वादा खिलाफी को लेकर 30 जुलाई को आजसू जिला उपाध्यक्ष सह जिला सांसद प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया नरेश कुमार महतो के नेतृत्व में तेतुलमारी सोनारबस्ती के रैयत भूमि आउट सोर्सिंग कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की घोषणा की है। श्री महतो शक्ति चौक स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही।श्री महतो ने कहा कि भूमि नामक आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक ने पूर्व के आंदोलन के आलोक में 23 अक्टूबर 2021, 21 नवंबर 2021 व 30 जनवरी 2022 को भी पत्र देकर वार्ता में टाल मटोल कर रही है।कंपनी प्रबंधन ने 6 दिसंबर 2020 में सांसद महोदय द्वारा पत्र को अनदेखी कर रही है।
श्री महतो ने साफ शब्दों में प्रबंधन को चेतावनी देते हुये कहा की 20 प्रतिशत स्थानीय व झारखंड सरकार द्वारा पारित नियमानुसार 75 प्रतिशत स्थानीय रैयत, विस्थापित, बेरोजगारों को रोजगार देना पारित है। प्रेस वार्ता में नरेश कुमार महतो,जगरनाथ महतो, अनिल कुमार,देवनारायण महतो,दिलीप महतो, धनेश्वर महतो, दीपू वर्मा, अशोक सोनार,नरेश रवानी,रमेश महतोरतिलाल कुमार,किंतु वर्मा,संजय सिंह,काजल दत्ता, बिगन वर्मा, राकेश लोहार, मंगल रवानी,रघु महतो, सुभाष महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
