पाथरडीह । सावन के महीना में भगवान भोले की आराधना बड़ा है शुभ माना जाता । इस सावन के अवसर पर झरिया के मोहन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया । वही इस दौरान शिव भक्त कार्यक्रम शिरकत करके भजन कीर्तन का गायन बाजायन का कार्यक्रम हुआ । इस दौरान हर हर महादेव की जयकारे से उड़ा मंदिर परिसर गुण उठा। भजनों की आवाज़ से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वही महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अलग-अलग शिव भक्ति भजनो से शिव चर्चा में चार चांद लगा दिया। वही से शिव चर्चा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में भोग वितरण किया गया।
वही मीडिया से बात करते हुए श्रद्धालु ने कहा कि सावन महीने में भगवान भोले से जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह भगवान भोले पूर्ण करते हैं। शुरू से ही भगवान भोले के प्रति उनकी आस्था अटल रही है।
