रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के सिझुआ गांव के राणा मुहल्ला वार्ड नंबर 4 में स्थित तीन सरकारी चापानलो के बोरिंग में मुहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा समरसेबल मशीन डालकर अपने निजी कार्य में लाया जा रहा है। जिससे चापानल जल्दी जल्दी खराब हो जाता है और लोगों को पानी पीने में परेशानी होती है। मुहल्ले के राधा कृष्ण मंदिर के समीप में लगा चापानल पिछले डेढ़ साल से खराब है। इसमें गांव का ही एक व्यक्ति द्वारा समरसबल मशीन लगाकर निजी काम में लाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं मंदिर के अंदर लगे चापानल में भी मशीन लगाकर निजी काम में लाया जा रहा है।

मंदिर में बाउंड्री हो जानें के कारण चापानल ग्रामीणो के काम नहीं आता है। सीताराम राणा के घर के सामने लगे चापानल का हाल भी कमोबेश यही है। चापानल में हो रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। जिसमे ग्रामीणों ने चापानल को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है । आवेदन देने वाले में राधेश्याम राणा ,कैलाश राणा, अर्जुन राणा, मुकेश राणा, इंदु देवी, आशा देवी, जसोदा देवी, उषा देवी ,प्रेरणा कुमारी, बैजनाथ राणा, गीता देवी, देवनारायण राणा समेत कई लोग शामिल हैं। हैं।

बताते चलें कि प्रखंड में कई ऐसे गांव हैं जहां पर कई सरकारी चापानल को जमींदोज कर दिया गया है, या निजी काम में लाने के लिए जानबूझ कर खराब कर छोड़ दिया जा रहा है, या मनमाने तरीके से अंडरग्राउंड कर लिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *