निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर आज जिला अंतर्गत विभिन्न नदी घाटों पर अहले सुबह जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी के द्वारा किया गया छापेमारी की गई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कारवाई करते हुए अवैध बालू को जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 15 अक्टूबर तक खनन पर रोक लगाई गई है। ऐसे में उपायुक्त जामताड़ा के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, खनिज परिवहन एवं व्यापार कर रहे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।
उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
