अजय कुमार जीतू
3 माह के अंदर शुरू होगा लोकल सेल : प्रबंधन
दलाली नही चलने देंगे ,हर हाल में लोकल सेल चालू करना होगा : जिप सदस्य
हर हाल में चालू होकर रहेगा लोकल सेल : दिनेश
कतरास । हिंदी डी नोबली ग्राउंड स्थित कोल डंप में लोकल सेल चालू कराने व 6/10 ग्रामीण संघर्ष समिति के असंगठित मजदूरो को लोकल सेल में रोजगार उपलब्ध कराने कि मांग को लेकर मंगलवार को दिनेश पासवान व जिला परिषद सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला के नेतृत्व में सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुई ताला बंदी करते हुये एक दिवसीय धरना पर बैठ गये। संबोधित करते हुये जीप सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि जब तक लोकल सेल चालू नही होती आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर सिजुआ क्षेत्र का एक छटाक कोयला नही जाने देंगे।
जबकि नेतृत्वकर्ता दिनेश पासवान ने कहा कि बिगत 4 माह से क्षेत्रीय प्रबंधन सिर्फ आश्वासन का घुट पिला रही है । हमारी मांगो को अविलंब पुरा नही किया गया तो जिला मुख्यालय ,मुख्यमंत्री के बाद उपायुक्त आवास के समक्ष आत्म दाह करने को विवश होंगे ,जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। बाद में एपीएम बी ड़ी सिंह व मुडीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार झा व अन्य के साथ वार्ता हुईं जिसमे प्रबंधन ने कहा कि 3 माह के अंदर मुडीडीह कोलियरी में लोकल सेल चालू करवा दिया जायेगा।एक सप्ताह के भीतर ट्रांसपोर्टिंग से बात करवा दिया जायेगा। जल्द मैनुवाल लोडिंग के लिये।
वार्ता में जीप सदस्य मो इसराफिल, दिनेश पासवान,मुनारिक भारती,लक्ष्मी देवी, जोगिता,रीता देवी, ललिता देवी, शंकुतला देवी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।कार्यक्रम के पूर्व 6/10 सिजुवा से जुलूस के साथ निकले और सुभाष चौक पर आकर जुलूस में तब्दील हो गई।
