अजय कुमार जीतू
कतरास । जोगता थाना क्षेत्र के चर्च के समीप 32 वर्षीय विवाहिता शुबी खातून ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के भाई दानिश जुबैर सिद्दकी ने बताया कि दोपहर 3:30 के आस पास घटना की जानकारी मिली।भाई ने बताया कि मृतिका बहन की शादी 3 मई 2017 को दान दहेज देकर किया था। एक दो साल सब ठीक ठाक रहा उसके बाद उसके पति ने मायके से और पैसे की मांग को लेकर पडताड़ना शुरू कर दिया था।
5 साल का एक बच्चा है। मृतिका 24 जुलाई को ही अपने ससुराल से जोगता थाना क्षेत्र चर्च के समीप अपने मायके आयी थी और सोमवार को उसका पति लौटा ,आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे अपने घर मे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा पुलिस बल के साथ पहुचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु धनबाद भेज दिया। पुलिस ने बताया कि यूडी का मामला दर्ज किया जा रहा है।
