धनबाद । धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि को पॉश इलाका कहा जाने वाले विज्ञान विहार कॉलोनी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी के अनुसार लगभग दस हजार नगद समेत तीन लाख के आभूषण की चोरी अपराधियों द्वारा की गई है.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञान विहार कॉलोनी काफ़ी पॉश इलाका माना जाता है. बीती रात्रि को घर के लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे. अपराधियों ने खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी कर आराम से चलते बने. सुबह मकान मालिक के द्वारा घटना को देखा गया. जिसके बाद सुबह 5:30 बजे के करीब थाने को सूचना दी गई लेकिन 11:00 बजे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.
थाने को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस के नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है लोगों का कहना है कि समय पर पेट्रोलिंग भी नहीं आती है पेट्रोलिंग गाड़ी देखे हुए कई दिन बीत चुके हैं और थाने को घटना की जानकारी देने के बाद 5 घंटे के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची है यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने को मजबूर करता है ।
