निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में भारत के शौर्य का प्रतीक कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य पी के टेलर द्वारा देश के अमर शहीदों के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप- प्रज्वलन कर किया। इस ‌दौरान देश- प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल में चलने वाले दो माह के भयानक युद्ध को आज ही के दिन 26 जुलाई को विजय के साथ  समाप्त किया था। हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते।

12वीं कक्षा की छात्रा मधुरिमा कुंडू ने ‘वंदे मातरम्’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके उपरांत पांचवी कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मधुर वाणी से कारगिल विजय दिवस पर अपने भाव- सुमन अर्पित किए। एनसीसी के बच्चों ने अमर शहीदों को सलामी दी तथा मार्च पास्ट किया। एनसीसी के कैडेट उत्कर्ष चंद्र यादव ने विजय दिवस पर वक्तव्य प्रस्तुत किया।

मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका सुदेशना सरखेल ,प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह, शिक्षक अमित कुमार पांडे, अंशुमान, संजय कुमार सिंह, सियाराम यादव ,एस पी राय , मसर्रत जहान,मिथुन चक्रवर्ती ,हर्षिता मंडल, श्रिया नंदी , प्रज्ञा परिमिता ठाकुर, अंजलि पालिया , भारती देवी, अर्चना प्रसाद ,नूतन कुमारी, अर्चना कुमारी, भारती देवी,स्मृति स्वरूप  , ज्योति, प्रिया श्रीवास्तव,अतहर अहमद ,सोनिया, दीपान्निता, रूंपा मंडल,सोलंकी भट्टाचार्य, बबली कुमारी, तन्मय सरकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप पंडित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *