निरसा । सोमवार देर शाम एमपीएल ओपी क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में ठेले में लदा प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद क्षेत्र के लोगो में आक्रोश देखा गया ,इधर ग्रामीणों ने ठेला को पकड़कर एमपीएल ओपी के सुपुर्द कर दिया है वही घटना की खबर पाकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंची और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की बात कही इधर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है साथ ही स्थानीय लोगो को आक्रोशित देख दोषी व्यक्तियों की धड़ पकड़ में लग गई है .
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम हरिहरपुर गांव के समीप ग्रामीणों ने देखा की कचरे के ठेला में प्रतिबंधित मांस को छुपा कर ले जाया जा रहा है जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और इसकी सूचना विधायक अपर्णा को दिया .विधायक अपर्णा आनन फानन में पहुंचकर पुलिस पर जमकर अपना भड़ास उतारा और कहा की पिछले कई महीनो से प्रतिबंधित मांस का खेला चल रहा था जिसकी सूचना उन्होंने एमपीएल ओपी के साथ साथ निरसा पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह का कोई तत्परता नही दिखाया जिसका आज ये नतीजा है .
उन्होंने कहा की आज खुलासा हो गया है वो पुलिस से मांग करती है कि अविलंब इस पर रोक लगाया जाए और दोषियों के प्रति कड़ी कारवाई की जाए उन्होंने तो दोषियों को फांसी देने तक का मांग किया है । वही पुलिस स्थानीय लोगो एवम विधायक अपर्णा के आक्रोश को देखते हुए कारवाई में जुट गई है और दोषियों का पता लगाकर उसके धड़ पकड़ में लग गई है ।
