धनबाद । शहर के एसएसपी आवास के सामने अवस्थित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार की देर शाम आधा दर्जन लोगों ने जबरन घुसकर प्रोफेसर व सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद कॉलेज की प्राचार्या को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दिया।
घटना के बावत प्राचार्या ने बताया कि यूनिवर्सिटी का कांट्रेक्टर संजय गुप्ता अपने चार लोग व एक लड़की के साथ कॉलेज परिसर में जबरन घुस आया। जहां उसने गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को पीटा। उसके बाद कॉलेज की प्रोफेसर के साथ कमरे में घुसकर मारपीट किया और मोबाइल छीन लिया।
मामला क्या है, यह पता करने में पुलिस जुटी हुई है। परंतु सवाल यह है कि क्या एसएसपी आवास के सामने स्थित महिला कॉलेज में कोई शख्स घुसकर खुलेआम मारपीट की घटना को अंजाम दे सकता है। अगर ऐसा है तो यह पुलिस के लिए शर्म की बात है।
