धनबाद । शहर के स्वेता विहार कॉलोनी बापूनगर के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से झूलता मिला। जिसे देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना लोगों ने नजदीक के पुलिस स्टेशन में दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वेता विहार कॉलोनी बापूनगर के समीप मंगलवार की सुबह सागर हाड़ी (25 वर्ष) नामक युवक का शव झाड़ियों की झुरमुट में एक पेड़ से झूलता मिला। शव तार के सहारे पेड़ की एक टहनी से झूल रहा था। वहीं पास में शराब की कुछ खाली बोतलें भी देखी गई हैं।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। शव की स्थिति को देखकर यह सुनियोजित हत्या प्रतीत होता है। ऐसे में पुलिस को जांच करनी चाहिए कि आखिर किन लोगों ने सागर की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है। वही पेड़ से लटके शव को देखे जाने के बाद आसपास के काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक सागर हाड़ी कार्मिक नगर का रहने वाला बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पूर्व में भी इसी स्थान पर एक शव झूलता पाया गया था।
