अजय कुमार जीतू
कतरास । आज भूमि आउटसोर्सिंग में नियोजन की मांग को लेकर आरएन सिंह चंदौर के रैयतों ने बिजखामसं के बैनर तले वेस्ट मोदीडीह में संचालित भुमि नामक आउटसोर्सिंग कंपनी का काम रोककर प्रदर्शन किया। रैयत ने बताया की कंपनी हमलोगो की रैयती जमीन नष्ट कर उसमे आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला निकाल रही है। और हमलोगों को नियोजन देने के बजाय बाहरी लोगों को काम दे रही है, प्रबंधन से बात करने पर टाल मटोल करता है, करीब दो घंटे के बाद प्रबंधक संजय सिंह व आउटसोर्सिंग के प्रबंधक रंजीत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और दो दिन के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, तब जाकर काम चालू हो गया।
इधर प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि जिस जमीन का दवा रैयत कर रहा है। वह जमीन बीसीसीएल कंपनी दस वर्ष पुर्व अधिग्रहण कर चुका है, चाहे तो वह जांच करा ले। आंदोलन में संघ के नेता उपेंद्र प्रजापति, भोला शर्मा, संटी सिंह,पप्पू सोनी, राजेश बेलदार,सोनू सिंह, मन्नू सिंह, राजू गुप्ता, राधा देवी,अनिता देवी आदि शामिल थे।
