अजय कुमार जीतू
सौरव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, बोकारो बना चैंपियन
-विजेता खिलाड़ियों को सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने किए पुरस्कृत
कतरास। टाटा सिजुआ 12 नंबर शक्ति मैदान में सौरव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ।आदिवासी क्लब पारटांड़ बोकारो ने एनएसएससी क्लब बरारी को पराजित कर चैंपियन बना। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। खेल के निर्णायक मंडल में प्रदीप नियोगी, दिनेश सोरेन, सुरेश किस्कू थे। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने विजेता व रामगढ़ के जिप सदस्य भुनेश्वर महतो एवं स्व महतो के पिता पूर्व राकोमस नेता गौतम महतो ने उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता स्व महतो के पिता गौतम महतो, स्वागत टाटा झरिया समूह के सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो ने की।
मुख्य रूप से मौजूद सांसद प्रतिनिधि प्रदीप महतो, विधायक प्रतिनिधि सोनू श्रीवास्तव, टाटा झरिया समूह के सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो, मनोज महतो, नरेश महतो, सुभाष वर्मा, मौजूद थे। साथ ही खोरठा गायक कैलाश देहाती द्वारा खोरठा गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया।
