अजय कुमार जीतू
कतरास । बाघमारा पुलिस अनुमंडल द्वारा सिजुआ स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता मैं आज खेले गए मैच में तेतुलमारी थाना की टीम ने बरोरा थाना को दो गोल से पराजित किया।तेतुलमारी थाना की ओर से दीपक व श्रवण में एक एक गोल किये।जबकि बरोरा थाना की टीम ने निर्धारित समय तक कोई गोल न कर सकी। जबकि दूसरे मैच में कतरास थाना की टीम से मंगल ने 3 व शिवा ने 1 गोल किया । और महुदा थाना की टीम को 4 – 0 ( शून्य ) से पराजित किया।
मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा सुश्री निशा मुर्मू एवं थाना प्रभारी तेतुलमारी आशीष कुमार यादव बरोरा थाना प्रभारी मौजूद थे। खेल के दौरान निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद,बजरंग चौहान एवं रांची से आए चयनकर्ता रूप में मोहम्मद जसीम थे।
