धनबाद । राज्य सरकार की ओर से कोर्ट फीस बढ़ाए जाने के विरोध में वकीलों ने सोमवार को कामकाज नहीं किया। राज्य के तमाम बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा। यह जानकारी धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर लिया गया है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल की आम सभा शुक्रवार को हुई थी। इस दौरान सर्वसम्मति से कोर्ट फीस बढ़ाए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत धनबाद बार एसोसिएशन ने आज काला बिल्ला लगाकर राज्य सरकार की नीति का विरोध दर्ज करा रहे हैं।
