धनबाद । कोयलांचल में श्रावण मास सावन के दूसरी सोमवार को लेकर सुबह से ही शिवभक्त मंदिर परिसर पहुंच रहे है। धनबाद के शिवालय में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुट रही है। भक्त शिव के जय-जयकारे करते हुए काफी उत्साह के साथ बाबा भोले से अर्जी कर रहे है। 
जलाभिषेक करने आ रहे भक्तों के बीच किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो और पूजा करने में उन्हें कोई परेशानी ना हो। इसको लेकर कोयलांचल के सभी शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ उमड़ रही है। 
कोयलांचल के कुम्हारपट्टी, मनाइटांड़,बरमसिया, पुराना बाजार, बैंकमोड़, मटकुरिया, बरटांड, धिरेंद्रपुरम, खड़ेश्वरी मंदिर, हीरापुर समेत सभी जगह पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई।
 
श्रद्धालु ने मीडिया को बताया की शिव ही सब है, शिव ही है, जो समुन्द्र में जहर पीकर स्मरण किये। सभी ज्योतिर्लिंग मेरे ह्रदय में समाहित है।

पंडित राकेश ने मीडिया को बताया कि आज श्रावण मास का दूसरा सोमवारी है. जिसको लेकर श्रद्धालु का उत्साह देखते ही बन रहा है। यहाँ पर श्रद्धालु रुद्राभिषेक, जलाभिषेक बाबा शिव जी पर समर्पित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *