निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । प्रेस क्लब चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विभिन्न पदों के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे चुनावी माहौल गरमा गया है। अध्यक्ष पद के लिए देवाशीष भारती और चंचल गिरी के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है, जिससे चुनाव रोचक हो गया है। वहीं सचिव पद के लिए आरिफ हुसैन ने नामांकन दाखिल किया, जबकि इससे पूर्व धनेश्वर सिंह पहले ही नामांकन कर चुके थे।उपाध्यक्ष पद के लिए उज्जवल सिंह ने नामांकन किया है, जिससे यह पद फिलहाल निर्विरोध नजर आ रहा है। कोषाध्यक्ष पद के लिए निशिकांत मिस्त्री और मिथिलेश ने नामांकन दाखिल कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इनमें राजकुमार मंडल, अशोक मंडल, उत्तम मुनी, अमित नाग, बिधन चंद्र दास, शमीम अंसारी, रफीक अंसारी, काजल राय चौधरी, योगेश कुमार आनंद राज, रंजीत गोस्वामी और अशोक टुडू शामिल हैं।
चुनाव संचालन समिति के सदस्य अजय कुमार, दीनबंधु राउत, देवेश कुमार एवं अजीत कुमार, चंदन सिंह ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। आगामी 21 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया निर्धारित समय और स्थान पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रेस क्लब चुनाव में पत्रकारों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि यह चुनाव संगठन को मजबूत करने और पत्रकार हितों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
चुनाव समिति ने सभी सदस्यों से समय पर मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की है।
