अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामडीह 5 नम्बर न्यू रेलवे साइडिंग में वर्षो से पीकिंग ब्रेकिंग के कार्य में कार्यरत 36 ठेका मजदूरों का 5 माह से बकाया वेतन भुगतान करने की माँग को लेकर
बीसीकेयू के बैनर तले 4 दिसम्बर से शुरू मजदूरों का अनिश्चित कालीन चक्का जाम हड़ताल मंगलवार को 13 वें दिन भी जारी रहा। मजदूरों का हड़ताल के कारण कांटा घर व रेलवे रैक लोडिंग का कार्य ठप हो गया है। मजदूरों ने मंगलवार को भी प्रबंधन के वादाखिलाफी के विरुद्ध प्रदर्शन व नारेबाजी की। तथा सभा किया। सभा की अध्यक्षता बीसीकेयू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री व बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य निताई महतो ने की।
सभा में मुख्य रूप से उपस्थित निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि ठेकेदार के डर से प्रबंधन मजदूरों का वेतन भुगतान कराने के लिए मुँह नहीं खोल रहा है। जबकि कोयला ट्रांसपोर्टिंग बन्द होने व रैक लोडिंग नही होने के कारण कम्पनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन आन्दोलन कर रहे मजदूरों पर केश करने के लिए पुलिस पर दबाव डाल रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षो से कोयला पीकिंग ब्रेकिंग के काम कर रहे ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद भी 5 माह का वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जिस कारण मजदूरों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस दौरान विधायक ने महाप्रबंधक ई जे एरिया एवं उपायुक्त धनबाद से मोबाईल से बातचीत की और मजदूरों के वेतन भुगतान कराने के लिए जोर डाला।
धरना प्रदर्शन में निताई महतो, राम बालक सिंह,प्रदीप कुमार रवानी, श्यामा पदो बाउरी,साधन बाउरी,दशरथ रजक,श्यामा पदों बाउरी, संजय सुपकार, विकाश सुपकार, गोपाल रवानी, राजकुमार सिंह, विजय पासवान,लालू रवानी आदि उपस्थित थे।
