अभिषेक मिश्रा
चासनाला । भौंरा गोरखुटी स्थित कुष्ठ कॉलोनी में सोमवार को बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल आकांक्षा महिला समिति के सौजन्य से कुष्ठ रोगियों के बीच प्रचंड ठंड कौन देखते हुए गरीब असहाय के बीच ठंड से बचाव के लिए 30 कम्बल वितरण किया गया साथ ही सभी को एक एक मिठाई का पैकेट भी दिया गया। मिठाई और कम्बल पाकर कालोनी के लोगो के चेहरे खिल उठी महिला समिति के इस नेक कार्यों की कालोनी के लोगो ने जमकर प्रशंसा किया गया। मौके पर पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक टी पासवान की धर्म पत्नी सह पूर्वी झरिया क्षेत्र महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती इंदु पासवान ने कहा कि समिति गरीबों के कल्याण व उनकी सेवा में सदैव ही तत्पर रहती है , समिति समय समय पर कई प्रकार के जन कल्याण से जुड़े कार्यक्रम चलती है । मौके पर पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक की धर्म पत्नी इंदु पासवान, सुजाता कुमार, पुष्प लता कुमारी, पायल कुमारी, रश्मि वैष्णव, भारती कुमारी आदि उपस्थित थे।
