अभिषेक मिश्रा
सुदामडीह रेलवे साइडिंग में चार माह का बकाया वेतन की मांग को ले कर ट्रांसपोर्टिंग किया ठप्प, वार्ता की सहमति पर आंदोलन हुआ समाप्त।
चासनाला । सुदामडीह बीसीसीएल के 5 नम्बर न्यू रेलवे साइडिंग के ठेका मजदूरों ने मंगलवार को 4 माह का बकाया वेतन भुगतान करने की माँग को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले प्रबंधन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। तथा रेलवे साइडिंग का चक्का जाम कर दिया। जिससे परिवहन कार्य पूरी तरह ठप हो गई है। और कोयला लोड हाइवा की लंबी कतार लगी हुई है। वही रेलवे की लोड रैक को मजदूरों ने रोक दिया है। 5 घन्टे चक्का जाम के दौरान बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से यूनियन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया गया। जिसमें प्रबंधन ने बुधवार को वार्ता कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। जिसके 5 घन्टे बाद जाम हटा लिया गया। इधर बीसीकेयू के संयुक्त महामंत्री व बीसीसीएल वैलफेयर बोर्ड के सदस्य निताई महतो ने कहा कि पिछले कई वर्षों से रेलवे साइडिंग में पैकिंग ब्रेकिंग का कार्य कर रहे ठेका मजदूरों को ठेकेदार द्वारा शोषण किया जा रहा है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। ना ही समय पर वेतन का भुगतान किया जा रहा है। 4 माह का बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि बुधवार को वार्ता में मुख्य रूप से विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित रहेंगे। मौके पर प्रदर्शन में श्याम पदो बाउरी, संजय सुपकार, विजय पासवान, लालू रवानी, मनोज नोनिया, बलराम रवानी, बिनोद नोनिया,राजेश रवानी, विकाश सुपकार, गोपाल रवानी, श्रवण कुमार, महाबीर रवानी, आदि शामिल थे।
