अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष मदन राम के आवासीय कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के सदस्यता से त्यागपत्र देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में आस्था जताते हुए पाथरर्डीह निवासी गौतम हरि ने सदस्यता ग्रहण किया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में धनबाद महानगर संगठन सचिव श्री शिवकुमार यादव ,वरिष्ठ नेता श्री आशीष सिन्हा , महानगर उपाध्यक्ष मदन राम, इम्तियाज अंसारी ,अनवर अंसारी, भगवान सिंह ,भोलाराम, किशन रवानी, मोहम्मद जियाउल, सनोज तिवारी, आदि उपस्थित थे ।
महानगर संगठन सचिव ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि गौतम हरी से उम्मीद है कि पार्टी की गाइडलाइन का पालन करते हुए संगठन को मजबूती देने का कार्य करेंगे ।तथा वरिष्ठ नेता आशीष सिंह ने गौतम हरि पर विश्वास जताते हुए उनसे पार्टी हित में कार्य करने एवं ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
