धनबाद । रविवार की सुबह धनबाद कोर्ट मोड़ के समीप शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जो अस्पताल में इलाजरत है। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस जानकारी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई हैं। बताया जाता हैं कि झरिया के घनुडीह ओपी क्षेत्र के कुम्हार पट्टी निवासी गौतम पंडित और जोगिंदर पंडित गोविंदपुर के आमाघाटा से शादी समारोह में शरीक होकर सुबह अपने आवास लौट रहा था। जैसे ही दोनों युवक धनबाद कोर्ट मोड़ के समीप पहुंचा की सामने से आ रही एक बाइक ने उन्हें चकमा दे दिया। जिसके बाद युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गौतम पंडित की मौत हो गई। वही जोगिंदर पंडित की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रही हैं। घटना की जानकारी के बाद परिजन और लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में जुट गई। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि सामने से आ रही बाइक चालक कौन थे। घटना के बाद घनुडीह कुम्हार पट्टी में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
