कुमार अजय
कतरास । चर्चित कपिल राय हत्याकांड को लेकर रविवार को घटवार/घटवाल आदिवासी महासभा के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि आगामी 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को समय 11:00 बजे रणधीर वर्मा चौक में प्रशासन के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया जाएगा।
महासभा के सदस्यों ने बताया कि इस घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे परिजनों और समाज में गहरी नाराज़गी है। आरोप लगाया गया कि प्रशासन आरोपियों को संरक्षण दे रहा है, जबकि सरकार दावा करती है कि कानून सबके लिए बराबर है और संविधान का अनुच्छेद 14 समानता की गारंटी देता है।
उन्होंने कहा कि
“हम लोग संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं। प्रशासन के द्वारा समय देने के बावजूद अब तक न्याय नहीं मिला है। इसी के विरोध में हम सभी समाज के लोग एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने जा रहे हैं।
महासभा ने समाज के सभी बुद्धिजीवी वर्ग, युवा और आम जनता से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस शांतिपूर्ण धरना को सफल बनाएं और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में सहयोग करें।
