अभिषेक मिश्रा
चासनाला । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोलियरी डिवीजन सीएमएलओ टासरा परियोजना को वर्ष 2024 में उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान के तहत कन्स्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली में कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड (प्रीमियम गोल्ड कैटेगरी) पुरस्कार से सेल अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम उद्घाटन के मध्य में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ रगु
राज सिंह उर्फ राजा भैया व अन्य नेताओं ने इस पुरस्कार से अपने हाथों सेल के टासरा प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक एस के कुरील, उप महाप्रबंधक पंकज कुमार,सहायक प्रबंधक सोनू कुमार गुप्ता को सम्मानित किया है।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार विकसित भारत अभियान के तहत किसी भी प्रतिष्ठान के सुरक्षा प्रणालियों, प्रदर्शन व संस्कृति के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता,सुरक्षा प्रदर्शन को दर्शाने वाले विस्तृत आवेदन पत्र का प्रस्तुतिकरण,सुरक्षा पहलुओं एवं सर्वोत्तम प्रथाओं का दस्तावेजीकरण,नवाचार जोखिम नियंत्रण प्रयास और कर्मियों की सहभागिता को प्रदर्शित करने वाले एक विस्तृत मूल्यांकन करने के बाद उसे सेल के लिए चयनित किया गया है।
