कुमार अजय

कतरास । नगरीकला दक्षिण पंचायत के भूली रोड तेतुलमारी के कानू दा के दुकान से टिंकू शर्मा के घर होते हुये राजू निषाद के घर तक 73 लाख की लागत से डी एम एफ टी फंड से पी सी सी पथ का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से 73 लाख की लागत से बनने वाले पी सी सी पथ का शिलान्यास किया। उक्त मार्ग मुख्य मार्ग से पी एस टी ग्राउंड तक के ग्रामीणों के राहत व बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाई को देखते हुये शिलान्यास किया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने टुंडी विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो को माला पहनकर कर जोरदार स्वागत किया।मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन महतो,तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी,विकास सोरेन,मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकु, ब्रह्मदेव यादव, मोo आजाद, शहजादा हामिद हुसैन, मनोज निषाद, राजू मल्लाह, विकास महतो, साधु महतो,सुमित कुमार महतो, मनोज सरदार, दिलीप निषाद, महेंद्र निषाद, डी के सिंह, महेन्द्र सिंह, कन्हैया निषाद, दयानंद महतो,अंगद महतो, सुनील निषाद, नागेंद्र कुमार, विक्रम निषाद, सूरज निषाद, विक्की वर्मा, राकेश सिंह, बिरजू बाउरी, डब्लू सिन्हा, छोटु प्रधान, कृष्णा निषाद,अमन कुमार, पप्पू कुमार, राजू कुमार, टिंकू शर्मा, प्रेमा पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। स्थानीय ग्रामीण मीनू गुहा ने पानी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक को अवगत कराया।जल्द ही पानी की समस्या का समाधान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *