झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के एना कोलियरी बाउरी मोहल्ला के समीप रहने वाले मो कल्लू मियां के पुत्र मो सुल्तान अंसारी(26) ने शनिवार को अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया. सुबह जब वह काफी देर होने के बाद भी अपने कमरे से नहीं निकला तो घर वालों ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाया लोगों ने देखा कि वह पंखा से रस्सी के फंदा बनाकर झूल गया है. वह टोटो चलाकर अपना गुजारा करता था. कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण परेशान था. उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. मृतक को एक पुत्र भी है. घटना के सूचना पर पुलिस मृतक के घर पहुंच कर पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
