अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग के भाडडीह मोड पर शनिवार को झरिया की ओर से आ रही सीमेंट गाड़ी के चपेट में आ जाने से एक युवक सत्येंद्र नाथ दसौंधी बाल बाल बचे वही चार चक्का वाहन आई टेन संख्या जे एच सी डब्लू /७०७९ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं घटना की सूचना पर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली है।
वहीं बताया जाता है की भाड डीह निवासी सत्येंद्र नाथ दसौंधी अपने घर से निकल झरिया सिंदरी सड़क से झरिया की ओर जा रहे थे।इसी क्रम में सीमेंट वाहन की चपेट में आ गए। जिससे चार चक्का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जब की चालक को हल्की फुल्की चोट आई है। वहीं इस मामले में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अज्ञात वाहन टक्कर मार कर सिंदरी की ओर फरार हो गया।
