अजय कुमार जीतू
कतरास । शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में प्रतिभा सम्मान समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता टुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ,मुख्य अतिथि संजीव ठाकुर हेड सिजुआ कोलियरी, अति विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार दुबे शाखा प्रबंधक केनरा बैंक कपूरिया, विशिष्ट अतिथि गजाधर महतो पूर्व मुखिया , अनूप चक्रवर्ती, मधुसूदन महतो,उत्तम कुमार महतो,प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि इस महाविद्यालय का रिजल्ट बेहतर रहता है यहां के शिक्षक बच्चों के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री महतो ने कहा कि पूर्व में छात्र छात्राएं 90% अंक लाकर ही टॉप हो जाती लेकिन इस बार 95% अंक लाकर भी स्टेट टॉप नहीं कर पाते हैं। अतः बच्चों के बीच कंपटीशन बढ़ गया है और कंपटीशन को मद्देनजर रखते हुए तैयारी करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार दुबे ने कहा शाहिद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज युवा शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है।प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि हमारे शिक्षक बच्चों के दिन में रात मेहनत करते हैं उन्हें स्टेट लेवल में आने के लिए तैयार करते हैं ।
प्रतिवर्ष महाविद्यालय का परिणाम बेहतर रहता है। टॉप छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवम सर्टिफिकेट , नगद राशि (5000 प्रथम,3000द्वितीय 2000 तृतीय )देकर सम्मानित किया गया। उनके माता-पिता को साड़ी और सॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान में आए छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मधुसूदन महतो प्राचार्य रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा। अनूप चक्रवर्ती फागू महतो इंटर कॉलेज कपूरिया, रामेश्वर महतो, संजय सिंह, मदन महतो, ममता देवी मुखिया, बिरबल महतो ,
प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो एस नारायण, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो पीके ठाकुर,प्रो कल्पना कुमारी, राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो कमला कांत महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद ,पंचानन सिंह चौधरी ,चमन महतो ,मोहित महतो ,जितेंद्र महतो ,चक्रधर महतो ,फुल मनी देवी, लालू महतो, राहुल कुमार , सचिन महतो, भुनेश्वर महतो, शेखर महतो,शांति देवी ,लाजवंती देवी आदि मौजूद।
