अजय कुमार जीतू

मुख्य अतिथि होंगे बाघमारा विधायक ढुलू महतो करेंगे उद्घाटन

कतरास । सूर्य मंदिर के निकट कतरी नदी स्थित नवनिर्मित प्रेस क्लब कतरास के भवन का शुभ उद्घाटन 23 जुलाई को होगा। उद्धाटन को लेकर प्रेस क्लब का तैयारी अंतिम चरण में है। क्लब के चारों ओर मशीन से साफ सफाई कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान, उपाध्यक्ष सोहन कुमार विश्वकर्मा, महासचिव विनोद रजक, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जीतु, उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर, दीपक गुप्ता, सत्येन्द्र तिवारी, सूरजदेव माझी, मो राजा व सूर्य मंदिर कमिटी के संयुक्त सचिव विजय गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

क्लब के पदाधिकारियों के हौसलाअफजाई के लिए
प्रेस क्लब के संरक्षक राजकुमार मधु, दिलीप वर्मा, उमेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब के प्रवक्ता जीतेंद्र कुमार जीतू ने दी।*श्री जीतू ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा है। मुख्य अतिथि माननीय बाघमारा विधायक ढुलू महतो करेंगे भवन का उद्घाटन करेगे। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कतरास महाप्रबंधक एके सिह उपस्थित होंगे। साथ ही दोपहर बाद भवन का अवलोकन व पत्रकारों से मिलने के लिए धनबाद उपायुक्त भी पहुंचने की सहमति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *