झरिया । मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर किया हत्या । झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतन जी पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को गोली मार कर फरार हो गए, युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता कि मृतक युवक पैदल जा रहा था, वही पीछे से बाइक पर सवार 3 अपराधी मौके पर पहुंचे और चलती बाइक से ही युवक के कनपटी पर सटा कर गोली मार दी और फरार हो गए । गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा, काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । घटना की सूचना मिलते ही झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई । वहीं अन्य पुलिस कर्मी मामले की जांच में जुट गई है, जहां घटनास्थल पर पुलिस को गोली का एक खोखा भी बरामद हुआ है । खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है ।
घटना स्थल से मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद,,,,
पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद कर किया है।
