झरिया । एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी अंतरगर्त पोखरिया स्थित घने झाड़ियां के बीच अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी देखते ही देखते पुरे क्षेत्र मे जंगल की आग की तरह फैल गई और लोगों की हुजुम पोखरिया स्थित पहुंच गई । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने घनुडीह ओपी पुलिस को दिया । इधर सूचना पाते ही ओपी प्रभारी पंकज कुमार अपने दल-बल के साथ घटना सथल पहुंच जांच पडताल शुरू किया । जांचों उपरांत स्थानीय लोगों ने बताया की पांडे बेड़ा बस्ती निवासी लालचंद का साला है, मृतक की पहचान बोकारो जिला चन्दरपुरा थाना अंतर्गत राजन सिंह का लड़का तुसार सिंह (22) के रूप मे हुआ । मृतक तुसार 11 नवंबर 2025 से लापता था, जिसकी गुमशुदगी का सूचना चंद्रपुरा क्षेत्र के स्थानीय थाना मे आवेदन दिया गया था, उस दिन से पूरे परिवार मृतक की खोजबीन कर रहे थे लेकिन किसी भी तरह की कोई अता पता नहीं मिल रहा था, साथ उनकी मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था और रविवार को एटी देवप्रभा पोखरिया स्थित घने झाड़ियां के बीच मृत अवस्था में पाया गया,मृतक के शरीर पर चोट की निशान के आलावे एक मोबाइल बड़ा सा पड़ा हुवा था, जिसे पुलिस ने जप्त करते हुए मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दी है,सूचना पाकर मृतक के माता राधा देवी बहन रेशमी देवी फुवा नीलू देवी पांडेय बेडा बस्ती पहुंची, पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक के माता राधा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा की तुसार घर का अकलोता चिराग था और वह घर से छत्तीसगढ़ नौकरी करने के लिए कह कर निकला था, जब फोन के माध्यम से बातचीत तुसार से नहीं होने लगी और मोबाईल स्विच ऑफ बताने लगा तो हमलोग अपने स्तर से काफी खोजबीन किया अंत मे गुमशुदगी क्या लिखित आवेदन चंद्रपुरा थाना में दिया जब मोबाइल का ट्रेस किया गया तो लास्ट लोकेशन झरिया बताया जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला की पांडेय बेडा बस्ती निवासी एक लड़की फोन कर झरिया बुलाई और तुसार झरिया पहुंच गया जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने प्लानिंग के साथ अपने घर बुलाकर मौत के घाट उतार पोखरिया के घने झाड़ियों मे फेक दिया है, ऐसा मृतक के मां राधा देवी ने आरोप लगाई है, फिलहाल समचार लिखें जाने तक पीड़ित परिवारों ने कोई भी लिखित शिकायत स्थानीय थाना मे नहीं किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *