अभिषेक मिश्रा
चासनाला । भौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भौंरा 4A पेंच में मंगलवार को एक 47 वर्षीय संतोष मांझी की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।जिसके माथे पर गंभीर चोट बताया जाता है।मृतक की पहचान संतोष मांझी के रूप में हुई है जो भौरा जहाज टांड़ बस्ती निवासी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पेंच के पास संतोष मांझी किसी कम को लेकर पहुंचा था ।अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे पेंच में जा गिरा ,जब तक लोग मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी ।घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए । भौरा ओपी पुलिस भी सूचना पर । मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।
वहीं इस घटना के संबंध में मृतक
के भाई नागेश्वर मांझी ने कहा कि मेरे भाई के द्वारा हमेशा जमीन के लिए आंदोलन किया करते थे। हम लोगों से 4 एकड़ 42 डिसमिल लिया गया न मुआवजा मिला न नियोजन। काफी जमीन दिया गया है।जिसका आज तक न नियोजन मिला है न ही वह मुआवजा।जिसको लेकर प्रतिदिन इधर घूमने देखने आया किया करते थे।जो जांच का विषय है। यह घटना है या घटना को अंजाम दिया गया है।उन्होंने कहा की मात्र ११डिसमिल का भुक्तान किया गया है।पासवान ने कहा कि नियोजन के अलावे 15 लाख रुपए हर हाल में देना होगा।आज तक प्रबंधन मनमानी करती आ रही है।
समाचार लिखे जाने तक शव नहीं उठाया गया है।
