आक्रोशित लोगों ने वाहन जब्त कर चालक को पकड़ा
झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी के समीप रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय हीरा पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को अचानक अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाइवा को रोककर जब्त कर लिया और उसके चालक को पकड़ लिया। लोगों का कहना था कि जब तक घायल युवक के इलाज की पूरी व्यवस्था नहीं की जाती और परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलता, तब तक चालक को नहीं छोड़ा जाएगा। वहीं, मौके पर पहुंची जोड़ापोखर थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन भारी विरोध के कारण पुलिस उसे मौके से नहीं ले जा सकी। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में चलने वाले अधिकांश हाइवा बिना खलासी के चलते हैं, जिसके कारण चालक को सड़क पर दोनों दिशाओं का ध्यान रखने में कठिनाई होती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, सड़क किनारे मनमाने तरीके से खड़ी की जाने वाली दुकानदारों की गाड़ियाँ भी सड़क को संकरा कर देती हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ।
