झरिया । झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में बाल विकास विभाग (झारखंड सरकार) के द्वारा शीतलहरी और ठंड को देखते वार्ड संख्या 44 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव ने बच्चों को स्वेटर वितरण करते हुए कहा कि क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दिया है। उन्होंने जिला बल विकास परियोजना पदाधिकारी से मांग किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन कर रहे बच्चों को ससमय वितरण हेतु स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाए ताकि समय पर सभी बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया जा सके जिससे ठंड से बच्चों को राहत मिल सके स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेविका कविता कुमारी रजक सहायिका लवली देवी अभिभावकों में संगीता शर्मा सरिता कुमारी पाचो देवी शीला देवी अंजू देवी सोनम देवी प्रमोद साव वीरेंद्र सावं सूरज साव राजू वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *