अभिषेक मिश्रा
चासनाला । झारखण्ड के 25वां स्थापना दिवस व भगवान बिरसा के 150वाँ जन्मदिवस के शुभ अवसर पर किड्स एंजल पब्लिक स्कूल के सुदामडीह शाखा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व बिरसा मुंडा की चित्र पर पुष्प अर्पित कर एव दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया । जिसमें विद्यालय के छोटे -छोटे बच्चों ने झारखण्ड की संस्कृति से जुड़े मनमोहक व आकर्षक गानो पर *हमर सुंदर झारखण्ड, जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया |समय- समय पर झारखण्ड से जुड़े सामान्य प्रश्नअभिभावकों से पूछकर उन्हें पुरस्कार भी किया गया । मौके पर उमेश यादव, अभिषेक पाण्डेय, BSF से सुकेश महतो,प्राचार्य विशाल श्रीवास्तव, नम्रता श्रीवास्तव, नागेश्वर प्रसाद, शशिकांत निराला इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे ज्योति श्रीवास्तव, भरत श्रीवास्तव, आनंद,सुजल मुख़र्जी, प्रकाश भट्टचार्जी, बिजय सहिस, कविता, संगीता, किरण, निभा, निक्की, प्रियंका, ज्योति, माही, रुपाली, सुषमा, अन्नू, पुतुल, अजीत चन्द्रवंशी, निक्की, रीना ओझा, अजीत महतो, अजय, विनय, आर्चना, संगीता, मामुन, नेहा, लक्ष्मी, रानी, स्वीटी, गंगा, प्रिया, पायल, कल्याणी, तेजूउद्दीन अहमद आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा ।
