जमशेडपुर से सटे डोबो पुल के समीप बासुकीनाथ शिव मंदिर मे अचानक बाबा नंदी महाराज दूध और जल पीने की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नंदी बैल को दूध पिलाने के लिए लोगों की मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस संबंध में मंदिर के पुजारी चंदन पाठक और एक महिला भक्त यशोदा देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह इस मंदिर में सुबह शाम भगवान शिव की पूजा अर्चना होती है। सुबह सब कुछ सामान्य था। सावन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने के कारण दोपहर 2 बजे अचानक नंदी बाबा दूध और जल पीने लगने की खबर अन्य भक्तो में फैल गई। जिससे श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे और सभी नंदी महाराज की प्रतिमा को चमच से जल और दूध पिलाने लगे। उन्होंने बताया कि प्रतिमा के मुख पर श्रद्धालु जैसे ही जल और दूध से भरा चम्मच सटाते कुछ ही सेकंड में सारा दूध और जल सुख जाता। यह देख शाम तक भक्तो का आना जाना लगा रहा।
हालांकि News365.in इन बातों की पुष्टि नही करता है ।
