धनबाद। वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को उसके गुर्गे सैफ अब्बास अंसारी उर्फ सैफी के घर पुलिस ने कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की। मामले की निगरानी कर रहे तैनात मजिस्ट्रेट सावला मिंज ने बताया कि वर्ष 2022 में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे सैफी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, जब पुलिस दल सैफी के सहयोगी नगर स्थित आवास पर पहुंचा तो घर बंद मिला और अंदर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस इससे पहले भी उसके घर पर इश्तिहार चस्पा कर चुकी है, बावजूद इसके वह अब तक फरार है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी कड़ी नजर रखे हुए है।
कार्रवाई के दौरान बैंक मोड़ थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर मौजूद रही। बताया जाता है कि गिरोह का सरगना प्रिंस खान फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहकर अपने गैंग का संचालन कर रहा है। वहीं से वह रंगदारी और क्षेत्र के व्यवसायियों से वसूली का धंधा संचालित कर रहा है। पुलिस उसके नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास में लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान चला रही है।
