अभिषेक मिश्रा

चासनाला । झरिया सिन्द्री मुख्य मार्ग दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को लोको बाजार निवासी मोटर साइकिल सवार संख्या जेएच 10 ए 7808 कोयला लोड हाइवा संख्या जेएच 10 सीवाई 2522 के चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी।

सूचना पर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुच कर हाइवा एवं मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है। वही मुआबजा को लेकर झरिया सिन्द्री मुख्य मार्ग को शव रख कर जाम कर दिया है सुदामडीह थाना के अवर निरीक्षक मो अफरोज आलम , पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा,गौशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार,भौरा ओपी शौरभ सुमन, दिलीप कुमार तिवारी, झरिया अंचल के सीआई अभय कुमार प्रदेश कोंग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम, जनता मजदूर संध बच्चा गुट के अभिषेक सिंह पूर्व पार्षद चन्दन महतो,,जुबेर खान ,डॉ मसूद आलम,ममता सिंह, पहुच कर परिवार ढाढ़स बंधाया।

घटना करीब 12 बजकर 40 मिनट हुआ घटना के बाद ईदगाह मुहल्ला के महिलओं ने मुआबजा को लेकर शव रख मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया है

बताया जाता है ईद गाह मुहल्ला निवासी अफजल अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र मो हैदर उर्फ मोनु कि मौत सैलून से बाल कटा कर अपने घर जाने के क्रम में दुर्गा मंदिर के समीप हाइवा के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होगया जिसे स्थानीय लोगो ने चासनाला सीएचसी केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया स्थानीय लोगो ने मुआबजा को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया स्थानीय लोगो ने कहा कि मृतक का आठ माह का एक पुत्र है

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक हैदर सोना दुकान चलाता है हैदर अपने घर जाने के लिए सैलून से निकला था हाइवा ने हैदर को पीछे से जोरदार टक्कर मार कर हैदर के सरीर पर चढ़ा दिया हाइवा के निचे मोटरसाइकिल फस गया जिसे जिसे काफी दुर तक घसीट कर लेगया होहल्ला होने पर हाइवा रोक कर ड्राइवर फरार होगया बताया जाता है हाइवा मालिक मेला तांड निवासी मनोज महतो से मुआबजा के मांग के लिये वार्ता किया जरहा है

झरिया सीआई अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि मृतका के पत्नी आवेदन के बाद सरकार द्वारा मुआबजा के राशि दिया जाएगा

मृतक के पिता मो अफजल,पत्नी सबनम नाज़ आठ माह का पुत्र भाई सोनू का रोरो कर बुरा हाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *