निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर प्रखंड के आहारडीह खेल मैदान में एस.टी. स्पोर्टिंग क्लब द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वाँ जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज सफल समापन हुआ। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक हरिमोहन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर क्लब के अध्यक्ष राम हांसदा सहित सभी सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान किया। इसके बाद हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैचों का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि खेल किसी भी समाज की ऊर्जा और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल खेल के प्रति युवाओं में रुचि जगाती है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है। मिश्रा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य भी यही है।
मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। ग्रामीणों और युवाओं की बड़ी संख्या प्रतियोगिता का गवाह बनने पहुंची। समापन समारोह को संबोधित करते हुए हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि खेल किसी भी समाज की ऊर्जा और प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल खेल के प्रति युवाओं में रुचि जगाती है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है। मिश्रा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य भी यही है कि गांव-गांव में प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने का अवसर मिले। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की प्रेरणा दी और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। क्लब के अध्यक्ष राम हांसदा ने बताया कि प्रतियोगिता में आसपास के कई गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। दो दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मंच मिल सके। समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। मौके पर विसाल टुडू, महालाल टुडू , मुकेश टुडू , फूलचांद टुडू ,दिपाक मराण्डी, मुनशी टुडू, राजीव टुडू, विकास मुर्मू, सिवाम किस्कू ,प्रदीप हुडू सहित कार्यक्रम में क्लब के सदस्य, ग्रामीण, खेल प्रेमी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
