अभिषेक मिश्रा

चासनाला । पाथरडीह झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित नुनूडीह दुर्गा मंदिर के समीप कोयला लोड हाईवे नंबर JH10CY 2522 की चपेट में आकर पल्सर बाइक सवार JH10A7808 पर सवार लोको बजा ईदगाह मोहल्ला निवासी हैदर अली उर्फ मोनू अंसारी 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से चासनाला सी एच सी मैं भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया घटना के संबंध में बताया जाता है कि हैदर अली उर्फ मोनू अंसारी झरिया की ओर से अपने ईदगाह मोहल्ला अपने घर जा रहा था तभी नूनूडीह दुर्गा मंदिर के निकट पीछे से तेज गति से चासनाला की ओर जा रही कोयला लदा हाईवा पीछे से जोरडार टक्कर मार दी। जिस कारण मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया आनन फानन में घटना की सूचना पर सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच घायल को चासनाला सी एच सी पहुंचाया गया। जहां चिकित्साको ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पिता अफजाल अंसारी अस्पताल पहुंचे। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि भेलाटॉड निवासी हाईवा मालिक मनोज महतो का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा तथा पल्सर बाइक को जप्त कर लिया मौके से चालक फरार बताया जाता है। मृतक दो भाइयों में छोटा था,जो ज्वेलरी का दुकान चलाया करता था।तीन वर्ष पूर्व इसकी शादी हुई थी।जिसे पत्नी और एक पुत्र है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग किया जाम।लगी वाहनों की लंबी कतार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *