अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित पोलैंड हॉस्टल परिसर में लगे पुराने शीशम पेड़ को किसी कर्मचारी द्वारा काट दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पेड़ काटने की सूचना मिलने पर प्रबंधन ने अपने अधिकारियों को जांच कर कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पोलैंड हॉस्टल के मोहिनी क्लब परिसर में कई शीशम के पेड़ है, जिसमें कुछ पेड़ को काट कर अपने फर्नीचर बनवाने के ली एक बीसीसीएल कर्मी द्वारा छुपा कर रखा गया है। जिसकी भनक स्थानीय कुछ नेताओं को लगी।जिसके बाद पेड़ काटने की सूचना ए एस पी कोलियरी के परियोजना पदाघिकारी को दी गई।
जिन्होंने अपने अधिकारियों को पेड़ काटने की जांच करने एवं उक्त कर्मी के विरुद्ध लिखित कारवाही करने का आदेश दिया है। इधर एस पी कोलियरी पी ओ अनिल कुमार ने कहा कि पेड़ काटने की जानकारी मिली है।अपने अधिकारी को जांच करने का निर्देश दिए है।जांचों प्रांत मामला सही पाया गया तो दोषी कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कारवाही की जाएगी।
