अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के सुदामडीह ए एस पी कोलियरी के समीप अवैध मुहाना बना कोयला चोरों द्वारा जमा किया गया पांच सौ बोरी अवैध कोयला सी आई एस एफ व सुदामडीह पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी जप्त किया है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोयला जप्त किया गया।जब की इस घटना से महज सौ मीटर की दूरी पर बड़े पैमाने में कोयला का अवैध कारोबार जम कर जारी है
इस ओर न तो पुलिस प्रशाशन न ही बीसीसीएल प्रबंधन का ध्यान अग्रसर है।कोयले का कारोबार नाक के नीचे से किया जा रहा।सुदामडीह पुलिस प्रशाशन,व सीआई एस एफ रोक लगाने में असफल साबित होते दिख रहे है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इस बारे में बीसीसीएल के सिक्यूरिटी इंचार्ज राम चंद्र मांझी ने बताया कि पांच सौ बोरी भरा अवैध कोयला जप्त किया गया है।जिसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दे दी गई।
