धनबाद । सोमवार को दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद धनबाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । इस दौरान रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को धनबाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने रेलवे स्टेशन परिसर और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया । डॉग स्क्वॉड की मदद से यह विशेष अभियान चलाया । आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ सभी आने-जाने वाली ट्रेनों के बोगियों और यात्रियों के सामान की जांच की गई । इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति और भीड़-भाड़ वाले कोचों पर विशेष अभियान चला । यात्रियों का कहना है कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह कदम सराहनीय है और इससे सुरक्षा के प्रति हममें भी काफी विश्वास है । दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर धनबाद जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी तीनों पूरी तरह मुस्तैद हैं । रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने लिए इस तरह का जांच अभियान लगातार चलता रहेगा । अधिकारियों ने यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत आरपीएफ या रेलकर्मियों को देने की अपील की है । इस संबंध में सीटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार रात से ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें मोटर व्हीकल, होटल, लॉज और अन्य संवेदनशील स्थलों पर जांच की जा रही है ।यही नहीं बाहर से आने वाले यात्रियों की भी नियमों के तहत जांच की जा रही है । ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है ।
