अभिषेक मिश्रा
चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साईड सुदामडीह चाँदनी चौक कॉलोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी कमल देव केवट का पुत्र गौरव केवट 19 वर्ष ने सोमवार की देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक का आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
सुदामडीह पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया है।
बताते है कि मृतक के पिता कमल देव केवट अपनी पत्नी पार्वती देवी के साथ तीन पुत्रों को यहाँ छोड़कर छत्तीसगढ़ अपने घर गए हुए थे। इधर गौरव किसी अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। आनन फानन में उसके दो भाई व स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहाँ गौरव की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता कमल देव केवट माँ पार्वती देवी अपने घर से सुदामडीह पहुँचे। और दहाड़ मारकर रोने लगे। इस घटना के बाद सुदामडीह रिवर साईड चांदनी चौक में मातम पसरा हुआ है।
