अभिषेक मिश्रा
चासनाला । लोदना एरिया 10 में चल रहे देवप्रभा आउटसोर्सिंग (सुशी) कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। कंपनी द्वारा बूढ़ी बांध भूलन वरारी जाने वाले रास्ते में ओबी डंप किए जाने से ग्रामीणों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया, जिससे आक्रोशित हो ग्रामीणों ने छाताधौड़ा के समीप डंपिंग कार्य को रोक दिया है।
वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी गणेश साव ने कहा कि यह रास्ता ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा था, जिसे बंद कर देने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की जब तक रास्ता पूरी तरह से नहीं खोला जाता है तब तक ग्रामीणों के द्वारा डंपिंग कार्य नहीं होने नहीं दिया जाएगा। वहीं, चंदन रविदास सहित अन्य ग्रामीणों ने भी कहा कि कंपनी हो या प्रशासन आम लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है और यह असहनीय है। मौके पर गणेश साव, चंदन रविदास के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
