निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज कृषि विज्ञान केंद्र में अवस्थित बीज उत्पादन इकाई का भौतिक निरीक्षण करने के लिए देवघर भूमि संरक्षण पदाधिकारी सह बीज प्रणामन पदाधिकारी संजय चौधरी, वैज्ञानिक केवीके पंकज कुमार सिंह, डीपीडी संजय कुमार सिंह, आत्मा जामताड़ा मोहम्मद इकबाल हुसैन, बीटीएम गणेश कुमार, निलेश कुमार झा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इकाई में सी.आर. धान 320 का बीज उत्पादन कुल 3 हेक्टेयर क्षेत्रफल में किया जा रहा है। फसल पूर्ण रूप से पक चुकी है तथा क्रॉप कटिंग प्रक्रिया 5*5 मीटर के अंतर्गत 420 ग्राम प्रति वर्ग मीटर का उत्पादन दर्ज किया गया, जो एक संतोषजनक परिणाम है।
इस निरीक्षण का उद्देश्य बीज उत्पादन इकाई के कार्यों की समीक्षा करना एवं फसल उत्पादन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था और जामताड़ा के किसान के बीच आगामी खरीफ में सरकारी अनुदान पर इसे वितरण किए जाने की योजना भी है।
