कुमार अजय
कतरास । बाघमारा अनुमंडल के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के मैगजीन घर के समीप अवैध रूप से बंद मुहाने को खोलने व कोयला निकालने की मंशा पर पानी फिर गया।तेतुलमारी कोलियरी के मैनेजर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि यहां अवैध खनन गतिविधि संचालित किए जाने की योजना थी। जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रबंधन ने थाना और सीआईएसएफ की मौजूदगी में मुहाने की भराई कर दी। तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता है।करवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है।उन्होंने कहा कि भ्रामक फैलाइने वालो पर भी उच्य अधिकारियों के आदेशानुसार कार्यवाई की जायेगी।
