अभिषेक मिश्रा
चासनाला । बीसीसीएल के ई जे एरिया कोलियरी भंवरा में कार्यरत स्व सुजीत हाड़ी की पहली पत्नी गीता हाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मै भंवरा क्षेत्र की निवासी हु। मेरे पति की निधन१० फरवरी २०१६ को हो गया था। जिसका पे स्लिप नंबर ०१३४९४६३,तथा पीएफ नंबर सी/२६/०२/२१०९है। जब मै पति के जमा राशि के भुक्तान के लिए एरिया ऑफिस भौंरा गई तो पता चला कि मेरी सौतन उमा हाड़ी के द्वारा मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर नियोजन और पीएफ की जमा राशि हड़पना चाहती थी। इसकी जानकारी लोगो द्वारा मिलनेपर मै एरिया ऑफिस पहुंची। उन्होंने कहा कि मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बना इस पर जांच होनी चाहिए तथा इनलोगों पर कानूनी कारवाही होनी चाहिए जो लोग इस साजिश में संलिप्त है। कहा की पीएफ की जमा राशि और नियोजन हमे मिले इसकी गोहर लगाई है।
