धनबाद । रविवार को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में व्यपारी से लूट, जहां स्थानीय व्यापारी श्याम भीमसरिया पर अपराधियों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर दी और बंदूक की बट से व्यवसायी के सर पर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधी व्यापारी का बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों में से विनोद जी सहित कई व्यापारी तुरंत घायल श्याम भीमसरिया को लेकर जालान अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना से मंडी परिसर में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *