अभिषेक मिश्रा
चासनाला । तेलमोचो के दामोदर नदी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को स्नान करने के दौरान डूबे छह युवकों में से पांच युवकों का शव तो निकाल लिया गया था। परंतु सुमित राय का शव का पता छठे दिन भी नहीं निकाला जा सका था।जिसको लेकर रांची की टीम एन डी आर एफ के टिम के द्वारा सोमवार को ११बजे से मोहब्बनी के दामोदर नदी घाट पर खोजबीन करने में जुटे हुए है ।फिलहाल शव का कोई पता नहीं चल सका है।
वहीं इस मामले मेंझरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा के दिन नहाने के क्रम में छह युवक डूबे थे लेकिन सुमित राय के शव का पता नहीं चल सका था।जिसकी खोज आज सोमवार को किया जा रहा है।एन डी आर एफ की टीम लगातार प्रयास में जुटी है। वहीं एन डी आर एफ टिम के कमांडर रवि शंकर ने बताया कि मेरे टिम के द्वारा नदी के दोनों ओर दस किलोमीटर के दायरे में खोजबीन की जा चुकी है अंदाजा हैं कि शव कही फंसा हुआ है। खबर लिखे जाने तक लापता सुमित का कुछ पता नहीं चल पाया था ।
